‘तांत्रिक’ बनकर इंस्टाग्राम पर ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

0
269fced5e9254cf3831f2481c583bcf9

नई दिल्ली{ गहरी खोज } : नई दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर खुद को ऑनलाइन ‘तांत्रिक’ बताकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। पकड़े गए आरोपित की पहचान झुंझुनूं राजस्थान निवासीराहुल (20) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित सोशल मीडिया पर लोगों के भय और आस्था का गलत फायदा उठाकर उन्हें ठगता था। नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने सोमवार को बताया कि मामला तब सामने आया जब चाणक्यपुरी निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर एक ‘स्पिरिचुअल हीलर’ का अकाउंट देखा था, जो यह दावा करता था कि वह विशेष पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की निजी समस्याओं को दूर करता है। आरोपित ने महिला को यह कहकर डराया कि उनके घर में आत्माओं का साया है और विशेष अनुष्ठान करने के लिए पैसे मांगे। महिला ने भरोसा कर 1,14,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलने के बाद आरोपित ने संपर्क तोड़ दिया। शिकायत के आधार पर नई दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित के इंस्टाग्राम अकाउंट, मोबाइल नंबर और बैंक ट्रांजेक्शन की पड़ताल की। पता चला कि ठगी की रकम राहुल और उसके परिजनों के खातों में गई थी। आरोपित लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से उसे झुंझुनूं (राजस्थान) से दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वह कई फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और एक वेबसाइट चलाता था। जिनके जरिए वह लोगों को ब्लैक मैजिक, ब्रेकअप प्रॉब्लम सॉल्यूशन, पति-पत्नी में अनबन, मनचाहा प्यार, सौतन से छुटकारा जैसी सेवाएं देने का झांसा देता था। वह पेड एडवरटाइजमेंट के जरिए अपने वीडियो प्रमोट कर अधिक शिकारों तक पहुंचता था। अब तक यह सामने आया है कि उसने 50 से अधिक लोगों को इसी तरीके से ठगा है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, तीन चेक बुक और एक फर्जी वेबसाइट बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *