नोएडा की एक सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सांप ने डसा

गौतमबुद्ध नगर{ गहरी खोज } :उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में तैनात एक गार्ड को बीती रात को जहरीले सांप ने डस लिया। अत्यंत गंभीर हालत मे उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई की सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में रहने वाले अरविंद चौहान(53) पुत्र देवेंद्र चौहान को बीती रात को सांप ने डस लिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी हालत नाजुक बने हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।