वरुणा पार क्षेत्र में कम वोल्टेज और विद्युत कटौती से मुक्ति के लिए फीडर की मरम्मत

वाराणसी{ गहरी खोज } : वाराणसी में वरुणा पार क्षेत्र में कम वोल्टेज और विद्युत कटौती से मुक्ति के लिए सोमवार को कोइलहवा उपकेंद्र के कार्मिकों ने उपकेंद्र में फीडर की मरम्मत एवं साफ सफाई का कार्य किया। कार्मिकों के साफ सफाई के कारण कुछ देर के लिए बिजली की कटाैती की गई। जिसके बाद वरुणा पार क्षेत्र में आपूर्ति सामान्य कर दी गई। विद्युत कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की बीते दिनों कम वोल्टेज की शिकायत, रात्रि पहर विद्युत कटौती की शिकायत जैसी शिकायतें आई हैं। इसके बाद तारों की जांच करने पर कोई समस्या नहीं दिखी। अभी समस्याओं के निस्तारण के लिए फीडर की मरम्मत, साफ सफाई का कार्य किया गया है। ताकि बिना रोक-टोक के विद्युत आपूर्ति की जा सके। फीडर की निरंतर जांच होती रहेगी। कचहरी क्षेत्र निवासी जगदीश ने कहा कि शाम होने के बाद कई बार बिजली जाती थी। इसके बाद उन्होंने उपकेंद्र पर शिकायत की। अभी विद्युत विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि इस समस्या का निस्तारण कर लिया गया है। अब उन्हें और मोहल्ले के लोगों को सुचारु रूप से विद्युत मिलेगी।