रोडवेज मुरादाबाद परिक्षेत्र को दीपावली तक मिलेंगी और 30 बीएस-6 बसें

मुरादाबाद{ गहरी खोज } ,: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मुरादाबाद परिक्षेत्र को 35 बीएस-6 बसें मिली हैं। दीपावली तक 30 बीएस-6 बसें और रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इससे दिल्ली, आगरा समेत अन्य रूटों पर यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। नई बसों के आने से रोडवेज परिवहन को आर्थिक लाभ भी होगा। क्योंकि बीएस-6 बसों में डीजल की खपत मौजूदा बसों की अपेक्षा कम हैं। मुरादाबाद परिक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (फाइनेंस) बीएस मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रोडवेज में बीएस-6 बसें लगातार आ रही हैं। इन बसों का संचालन निर्धारित रूट पर किया जा रहा है।