25 हजार का इनामी अपराधी करण मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

0
eaeb02766722616ddb0ceeb6cc859d18

कानपुर{ गहरी खोज }: काकादेव क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात पुलिस ने 25,000 के इनामी अपराधी करन उर्फ रूची को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। शातिर पर हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि काकादेव के रानीगंज इलाके का निवासी करन उर्फ रूची बीती नौ अक्टूबर को मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना की पहचान ऑपरेशन त्रिनेत्र के कैमरों के माध्यम से की गई। इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। तभी देर रात पुलिस को इनपुट मिला कि शातिर काकादेव में घूम रहा है। पुलिस उसकी लोकेशन पर पहुंची घेराबंदी करते हुए उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी।
आरोपित के खिलाफ काकादेव, रावतपुर, नजीराबाद और कल्याणपुर थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वर्ष 2018 में उसने हत्या का अपराध (धारा 302) किया था, जबकि इसके बाद चोरी, लूट, धमकी, और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में लगातार शामिल रहा। आगे उन्होंने बताया कि आरोपित का आपराधिक नेटवर्क कई थानों में सक्रिय था और उसकी गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *