पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ ने बढ़ाई गश्त

0
BSF-security

नयी दिल्ली { गहरी खोज } :बर्फबारी शुरू होते ही पाकिस्तान ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी तरह सतर्क हैं। बीएसएफ ने सीमा के हर हिस्से में गश्त बढ़ा दी है और वाहनों से निगरानी के साथ-साथ उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर कड़ी चौकसी बरत रही है।
हाल ही में बीएसएफ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई की, जिसमें सीमा पार स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस ऑपरेशन से आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिली है। बीएसएफ के जवान 24 घंटे सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं, जिसमें वाटर पेट्रोलिंग भी शामिल है।
बीएसएफ जवान प्रवीण कुमार ने बातचीत में कहा कि “हमें ट्रेनिंग में सिखाया गया है कि कब और कैसे कदम उठाना है। हम पेट्रोलिंग के जरिए दुश्मन के इलाके के पास जाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाते हैं।” उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं और पाकिस्तान को जवाब देने की पूरी क्षमता रखते हैं। वाटर पेट्रोलिंग के माध्यम से सीमा पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो सके।
बीएसएफ जवान ने आगे कहा, “इस दीपावली पर हम देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। हम सीमा पर डटे हुए हैं, ताकि आप सभी बेखौफ होकर त्योहार मना सकें।” बीएसएफ के अन्य जवानों ने भी यही संदेश दिया कि वे हर समय सतर्क हैं और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जानकारी के मुताबिक, बर्फबारी के दौरान घुसपैठ की कोशिशें बढ़ती हैं। लेकिन, बीएसएफ की तैयारी इस खतरे को कम करने में कारगर साबित हो रही है। सरकार ने भी बीएसएफ को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है, ताकि सीमा पर शांति बनी रहे और देशवासी सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *