अवैध आतिशबाजी सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहपुर{ गहरी खोज : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध पटाखा निर्माण, भण्डारण व विक्रय की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान 07 बोरी अवैध पटाखा सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
हुसैनगंज थाना व कस्बा चौराहा से अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र बिन्दा प्रसाद निवासी कस्बा व थाना हुसैनगंज को 01 बोरी अवैध आतिशबाजी पटाखा तथा थाना क्षेत्र के मवई चौराहा से अभियुक्त विमल कुमार उर्फ सोनू पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी ग्राम मवई थाना हुसैनगंज के कब्जे से 09 बोरी व 06 कार्टून अवैध आतिशबाजी पटाखा सहित गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके पास से अवैध विस्फोटक पटाखा बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हुसैनगंज पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जी रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक भारतेन्दु सिंह, उपनिरीक्षक कुंवर प्रखर सिंह, उपनिरीक्षक शिवबाबू मिश्रा, उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल देवचन्द्र, कांस्टेबल सुमित यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।