पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग का आरोपी जैस मोहम्मद गिरफ्तार

0
a9691dfc378bd86ea4fff593983a956a

बरेली{ गहरी खोज : उत्तर प्रदेश के बरेली में बहेड़ी थाना क्षेत्र के भौना फार्म गांव में शुक्रवार देर रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे जैस मोहम्मद उर्फ बदला निवासी भौना फार्म ने आपसी कहासुनी के बाद गुरनाम सिंह पर तमंचे से गोली चला दी थी। गोली पेट के ऊपर के हिस्से में लगी थी। घायल गुरनाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की तहरीर पर थाना बहेड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे पुलिस टीम जब चौकी सिरसा क्षेत्र में नौला फार्म के पास चेकिंग कर रही थी, तभी आरोपी मोटरसाइकिल से आता दिखा। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखे, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि “आरोपी पर फायरिंग की घटना में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *