पंजाब में बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, ढाई किलो आरडीएक्स

0
52591208f5bc9f31627f651b93dd2a59

चंडीगढ़{ गहरी खोज }: पंजाब पुलिस ने त्योहारी सीजन में बड़ी वारदात की योजना को विफल बनाते हुए बब्बर खालसा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ढाई किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया है। यह नेटवर्क यूके आधारित हैंडलर निशान और आदेश के जरिए संचालित हो रहा था, जिन्हें बीकेआई के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश मिल रहे थे। डीजीपी के अनुसार पुलिस ने फिलहाल विस्फोटक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ये विस्फोटक आईएसआई समर्थित आतंकियों ने भिजवाया था। जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक एक बड़े आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *