करवा चौथ पर बहू अपनी सास को क्या दे? जानिए थाली में क्या-क्या होना चाहिए

0
kaewa-chauth-unsplash-1759990019

धर्म { गहरी खोज } : करवा चौथ भारतीय हिंदू महिलाओं का सबसे पसंदीदा त्योहार होता है। सुहागिन महिलाएं यह व्रत पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं। वे पूरे सोलह शृंगार चांद के दर्शन करके पति के निरोगी काया और लंबी आयु की कामना करती है। यह व्रत कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। साल 2025 में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को पड़ रहा है। इस व्रत में बहू द्वार सास को कुछ चीजें देने की परंपरा है। चलिए जानते हैं कि करवा चौथ पर सास को कौन सी चीजें देना चाहिए? थाली में कौन-कौन सी चीजें होना जरूरी माना जाता है।

सास को उपहार देने का क्या है महत्व
यूं तो करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है, लेकिन इस व्रत में सास का भी विशेष महत्व होता है। करवा चौथ के दिन सुहाग सामग्री और कुछ उपहार सास को देने की परंपरा है। अगर सास नहीं है तो आप ननद या जेठानी को भी ये चीजें दे सकती हैं। इसके बदले में सास भी बहू को कुछ चीजें देती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं, प्रैक्टिकली देखा जाए तो यह उपहार देने की परंपरा सास को बहू की तरफ से धन्यवाद देना होता है कि आपने अपने जीवन में मुझे स्वीकार किया और अपने बेटे के जीवन में इतना महत्वपूर्ण स्थान दिया।

करवा चौथ पर सास को दें ये चीजें
ज्योतिषियों का कहना है कि करवा चौथ पर सास को बायना में साड़ी, सूट जैसे पारंपरिक परिधानों के साथ ही सास को सुहाग की चीजें भेंट करनी चाहिए। इसमें चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, नेल पॉलिश, लिपस्टिक, काजल और मेहंदी उपहार स्वरूप दी जा सकती है। इसके अलावा चांदी की पायल और बिछुए उन्हें दिए जा सकते हैं। आपको उन्हें ये सभी चीजें एक सुंदर थाल सजाकर भेंट करनी चाहिए।

ऐसे करें सास के लिए करवा चौथ की थाली तैयार
इसके लिए सबसे पहले एक थाल लें और इसमें नेट का दुपट्टा बिछाएं। इसमें सबसे पहले उनके लिए सुंदर सी साड़ी या सूट रखें। इसके बाद चूड़ियों के सेट का डिब्बा रखें। अब इत्र या परफ्यूज, बिछिया-पायल या सोने की कोई चीज, जो भी आप लाईं हो, इसमें रख दें। मेकअप के सामान के साथ महावर और कुमकुम जरूर रखें। एक सुंदर सा शीशी-कंघी, उनकी पसंदीदा साबुन, ऑयल और फेसवॉश आदि रखें। सबसे ऊपर शगुन के कुछ रुपये रखें। आप चाहे तो साथ में कुछ फल और एक मिठाई का डिब्बा भी दे सकती हैं। ये सब रखकर एक सुंदर सी रिबन से इस नेट वाले दुपट्टे को बांध दें और थाल सास को देने से पहले इसमें एक फूल रख दें।

करवा चौथ पर बहू को दी जाती हैं ये चीजें
करवा चौथ पर सास भी अपनी बहू को सरगी देती है। हालांकि, सरगी का चलन सबसे ज्यादा पंजाबी संस्कृति में होता है। व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए करवा चौथ के दिन भोर में 4 बजे सरगी खाने का चलन है। सरगी में मिठाई, सेवईं, 16 शृंगार का सामान और पूजन सामग्री जैसी चीजें बहू को देने का रिवाज है। सरगी की थाली पोषण से भरी होती है। इसमें ज्यादातर फल, ड्रायफ्रूट और दूध से बनी चीजें होती है, जो पूरे दिन निर्जला व्रत होने के कारण न शरीर में पानी और आहार से मिलने वाली ऊर्जा की कमी की पूर्ति करती हैं।

करवा चौथ पर मायके से क्या आता है?
अगर किसी नई नवेली दुल्हन का पहला करवा चौथ होता है, तो उसके मायके से भी बेटी और उसके ससुराल वालों के लिए उपहार भेजने की परंपरा कई जगहों पर निभाई जाती है। इसमें बेटी और दामाद के लिए कपड़े, मठरियां, मिठाई और कई तरह के फल शामिल होते हैं। कई जगहों पर सास-ससुर या पूरे परिवार के लिए कपड़े दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *