प्रोटीन से भरपूर भीगे हुए चने, क्या इन्हें खाने से वजन बढ़ता है?

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक भीगे हुए चने आपकी सेहत को चौतरफा लाभ पहुंचा सकते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को लगता है कि भीगे हुए चने खाने से वजन बढ़ता है। वहीं, कुछ लोगों को लगता है कि भीगे हुए चने का सेवन करके वजन घटाया जा सकता है। आइए क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट, हेल्थ कोच और TEDx स्पीकर डॉ. निधि निगम से जानते हैं कि इन दोनों बातों में कितनी सच्चाई है।
वेट लॉस में कारगर
भीगे हुए चने को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है। डॉ. निधि निगम के मुताबिक अगर संतुलित मात्रा में भीगे हुए चने खाए जाएं, तो ये वजन घटाने में मददगार साबित हो सकते हैं। चने को रात भर भिगोने से ये नरम हो जाते हैं और इन्हें पचाने में भी आसानी होती है। पोषक तत्वों के अवशोषण के लिए भी चने को भिगोकर कंज्यूम करना चाहिए।
लंबे समय तक भरा रहेगा पेट
प्लांट प्रोटीन और फाइबर से भरपूर भीगे हुए चने का सेवन करने के बाद आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कर पाएगा। भीगे हुए चने न केवल आपकी भूख को कम करते हैं बल्कि रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं। ऊर्जा और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी चने को भिगोकर डाइट प्लान में शामिल किया जा सकता है।
सेवन करने का तरीका
अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं या फिर मधुमेह को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो सुबह-सुबह मुट्ठी भर भीगे हुए चने खाएं। चने को टेस्टी बनाने के लिए आप इसमें नींबू का रस और चुटकी भर नमक मिला सकते हैं। हालांकि, आपको चने का ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए। भीगे हुए चने वजन नहीं बढ़ाते, सही मात्रा में और सही तरीके से खाने पर चर्बी घटाने के साथ-साथ पाचन को सुधारने में भी मदद करते हैं।