ठाणे पुलिस द्वारा ₹28.88 लाख की गांजा जब्त कर नष्ट

ठाणे{ गहरी खोज }: ठाणे जिला ग्रामीण पुलिस ने आठ अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए 128.6 किलोग्राम गांजा को नष्ट कर दिया, जिसकी कीमत ₹28.88 लाख आंकी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल ने बताया कि यह नष्टिकरण सोमवार को तालोजा औद्योगिक क्षेत्र में निर्धारित सुविधा पर कानूनी और पर्यावरणीय प्रक्रियाओं के तहत किया गया। ठाणे ग्रामीण पुलिस, एक्साइज और फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए उपस्थित थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नशे के पदार्थ और मानसिक प्रभाव डालने वाली दवाओं (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत यह कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी रूप से हो रही है।