केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार और बीएल वर्मा ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात

0
T20251008193175

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने मंगलवार को संसद भवन में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से संबंधित विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। उपराष्ट्रपति को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यों और समाज के वंचित तथा हाशिए पर रहे वर्गों के सशक्तीकरण में इसकी भूमिका की जानकारी दी गई। उन्हें मंत्रालय द्वारा लक्षित वर्गों के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक विकास के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई। उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीरें साझा कीं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पैरा ओलंपिक तथा विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिव्यांगजन का प्रदर्शन अत्यंत हर्षजनक है। उन्होंने उल्लेख किया कि सरकार की नीति में आए परिवर्तन ‘सहानुभूति से अवसर’ के परिणाम स्वरूप आज यह सफलता देखने को मिल रही है। उपराष्ट्रपति ने हाल के वर्षों में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा किए गए उल्लेखनीय सुधार और प्रगति की भी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *