चंपावत में 25 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

चंपावत{ गहरी खोज }: पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बनबसा क्षेत्र से 112 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।इस कार्रवाई में दो अन्य आरोपित फरार हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देश पर सीओ वंदना वर्मा के मार्गदर्शन में थाना बनबसा और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। धनुष पुल चौकी के पास चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर निवासी रवि उर्फ गंठा को पकड़ा गया, जो वर्तमान में बनबसा के मीना बाजार वार्ड नंबर 05 में रह रहा था।गिरफ्तार आरोपी के पास से 112 ग्राम स्मैक के अलावा एक बीड़ी का बंडल, सिल्वर पेपर, माचिस और स्मैक पीने में इस्तेमाल होने वाला चैचर बरामद किया गया। पूछताछ में रवि उर्फ गंठा ने बताया कि वह स्मैक का आदी है और सौरभ उर्फ खुक्का के कहने पर नानकमत्ता से लखविंदर उर्फ लक्की से स्मैक लेकर आया था।
इसे बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में नेपाल के स्मैक सेवन करने वालों को ऊंचे दामों पर बेचा जाना था। पुलिस ने रवि उर्फ गंठा, सौरभ उर्फ खुक्का और लखविंदर उर्फ लक्की के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपितों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त रवि उर्फ गंठा पर बनबसा थाने में गुंडा एक्ट, 110 जी, चोरी और अवैध शराब के कुल 10 मामले पहले से दर्ज हैं। सौरभ उर्फ खुक्का पर अवैध शराब और एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि लखविंदर उर्फ लक्की नानकमत्ता थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पांच अभियोग दर्ज हैं।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा सुरेंद्र कोरंगा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, मतलूब खान, संजय सिंह, नासिर हुसैन, उमेश राज,जगदीश कन्याल और सूरज कुमार शामिल रहे।