देश को डिजिटल क्रांति में अग्रणी बनाए रखने के लिए तत्पर: आकाश अंबानी

0
cvfg3ewsxz

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बुधवार को कहा कि भारत को डिजिटल क्रांति में सबसे आगे रखने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी नवाचार और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारत डिजिटल क्रांति में अग्रणी बना रहे। अंबानी ने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 देश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘ आज हमने सेमीकंडक्टर से लेकर धोखाधड़ी प्रबंधन और 6जी तक पूरी मूल्य श्रृंखला देखी…हम नवाचार करने और भारत को डिजिटल क्रांति में सबसे आगे रखने के लिए तत्पर हैं।’’
इस बीच, उद्योग संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस. पी. कोचर ने कहा कि आईएमसी का उद्घाटन नवाचार एवं प्रौद्योगिकी प्रगति पर आधारित कार्यक्रम की मजबूत शुरुआत है।
कोचर ने कहा, ‘‘ जैसा कि प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि भारत का प्रौद्योगिकी भविष्य सक्षम हाथों में है और देश एक डिजिटल-प्रथम मंच के रूप में मजबूती से उभर रहा है। संचार अब दूर-दराज के कोनों तक पहुंच रहा है, जिसे तेजी से हो रहे प्रौद्योगिकी उन्नयन एवं सरकार के मार्गदर्शन में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा स्पैम/घोटालों जैसी अवांछित गतिविधियों के खिलाफ की जा रही ठोस कार्रवाई का समर्थन मिला है।’’ उन्होंने कहा कि स्थापित कंपनियों और स्टार्टअप दोनों को बढ़ावा देने वाला एक संतुलित परिवेश, भारत की डिजिटल गति को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *