आईआईएम रायपुर के निदेशक के इस्तीफे पर पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को घेरा

0
pavan_1677825526

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर के निदेशक राम कुमार काकनी के इस्तीफे पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर सार्वजनिक संस्थानों की स्वायत्तता को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार न केवल नए सशक्त संस्थानों के निर्माण में विफल रही है, बल्कि पहले से सुसंगठित और कार्यशील संस्थाओं की स्वतंत्रता को भी सीमित कर रही है।
खेड़ा ने एक्स पोस्ट में कहा, “केंद्र सरकार ने कोई मजबूत संस्थान नहीं खड़ा किया। सरकार की अक्षमता इतनी गहरी है कि उसे कार्यशील स्थिति में विरासत में मिली संस्थाएं भी अब दबाव में आकर ढहने लगी हैं।” उन्होंने आईआईएम रायपुर के निदेशक के इस्तीफे पर कहा कि यह देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की प्रशासनिक स्वायत्तता और संचालनात्मक ईमानदारी पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। खेड़ा ने दावा किया कि साल 2021 के बाद से यह तीसरा मामला है जब किसी आईआईएम के निदेशक ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व इस्तीफा दिया है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व आईआईएम कलकत्ता के दो निदेशक भी बोर्ड में राजनीतिक दखल और स्वायत्तता में कटौती का हवाला देते हुए पद से हट चुके हैं। खेड़ा ने इन घटनाओं को आईआईएम अधिनियम की भावना के विरुद्ध बताया। उल्लेखनीय है कि आईआईएम रायुपुर के निदेशक राम कुमार काकनी ने विगत 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस पद पर उनका अभी दो वर्ष का कार्यकाल शेष था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *