सीकर के श्रीमाधोपुर के नजदीक मालगाड़ी पटरी से उतरी

0
0c05c48861502d96676877f165b4ae49

जयपुर{ गहरी खोज }: सीकर जिले में श्रीमाधोपुर रेलवे स्‍टेशन के नजदीक मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए। फुलेरा से रवाना होकर रेवाड़ी की ओर जा रही इस मालगाड़ी में चावल लदा था। हादसे के बाद रेल मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। रेलवे कर्मचारी यातायात सुचारु करने के लिए जुुुटे हुए हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल रेल प्रबंधक रवि जैन ने बताया कि यह घटना श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बी केबिन क्षेत्र में हुई। मंगलवार देर रात यहां फुलेरा से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी को मेन लाइन से लूप लाइन पर लेते समय अचानक एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे पीछे के लगभग अड़तीस डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे कर्मचारियों ने क्रेन और भारी मशीनों की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का प्रयास किया। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस हादसे के चलते रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है और कुछ को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है। ये हादसा मालगाड़ी ट्रैक पर हुआ। यह ट्रैक पैसेंजर ट्रेनों के ट्रैक से अलग होता है। इस वजह से कोई भी पैसेंजर ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।
उल्‍लेखनीय है कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान राजस्‍थान में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की ये दूसरी घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह बीकानेर मंडल के गजनेर-कोलायत स्टेशनों के बीच बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही एक मालगाड़ी करीब 7 बजे पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के सैंतीस डिब्बे पटरी से उतरे थे। घटना के बाद दो ट्रेनों को रद्द किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *