‘फर्जी’ कॉल सेंटर मामले में ईडी की दिल्ली-एनसीआर में 15 ठिकानों पर छापेमारी

0
Delhi-Police-logo-768x576

नई दिल्‍ली{ गहरी खोज }: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एक ‘फर्जी’ कॉल सेंटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सहित 15 ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ईडी ने टेक सपोर्ट स्कैम से जुड़े धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मुंबई के अलावा दिल्ली, नोएडा और हरियाणा स्थित गुरुग्राम सहित 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कॉल सेंटर पर कई विदेशियों से लाखों अमेरिकी डॉलर की ठगी करने का आरोप है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने करण वर्मा नाम के एक व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी। ईडी ने अपनी जांच में पाया गया कि धोखेबाज दिल्ली के रोहिणी, पश्चिम विहार और राजौरी गार्डन इलाकों में कई ‘फर्जी’ कॉल सेंटर चला रहे थे। यह धोखेबाज खुद को चार्ल्स श्वाब फाइनेंशियल सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल आदि जैसी कंपनियों का ग्राहक सेवा प्रदाता बताकर विदेशी नागरिकों को ठगते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *