हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित अपराधी अभिषेक उर्फ बीड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को कश्मीरी गेट के पास यमुना ब्रिज इलाके से गिरफ्तार किया।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने मंगलवार को बताया कि 18 फरवरी 2025 को गांधी विहार, मुखर्जी नगर, दिल्ली में हुई गोलीकांड की इस घटना में आरोपित अभिषेक उर्फ बीड़ी और उसके साथी तनिष, पियूष, युवी, जुनैद और कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर एक छात्र उज्जवल पर हमला कर गोली चला दी थी। उज्जवल एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। गोली उसके दाहिने सीने में लगी थी। वारदात के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में तिमारपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपित अभिषेक उर्फ बीड़ी कश्मीरी गेट के पास अपने साथी से मिलने आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपित को दबोचा।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने 11वीं तक पढ़ाई की थी। लेकिन पढ़ाई में रुचि न होने के कारण स्कूल छोड़ दिया। इसके बाद वह कुछ असामाजिक तत्वों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में उतर गया। उसने 2024 से आपराधिक गतिविधियों में हिस्सा लेना शुरू किया। फरवरी 2025 में व्यक्तिगत रंजिश के चलते उसने और उसके साथियों ने उज्जवल नामक छात्र पर गोली चलाई थी।