बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी की कोशिश नाकाम की

कोलकाता{ गहरी खोज }: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 146वीं वाहिनी के जवानों ने सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। खुफिया सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में बीएसएफ ने सीमा के पास खेत में छिपाए गए आठ सोने के बिस्कुट बरामद किए। बरामद सोने का कुल वजन 832.550 ग्राम है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग ₹1.09 करोड़ बताई गई है। बीएसएफ के मुताबिक, चारभद्रा फॉरवर्ड सीमाचौकी पर तैनात जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व तस्करी के उद्देश्य से खेत के पास संदिग्ध वस्तुएं छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना की पुष्टि के बाद जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान उन्हें घास के बीच एक असामान्य जगह दिखाई दी। जब उस स्थान की खुदाई की गई, तो वहां से लाल कपड़े में लिपटे आठ सोने के बिस्कुट बरामद हुए। बीएसएफ ने बरामद सोने को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल, इस तस्करी में शामिल लोगों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन मामले की जांच जारी है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार सुबह एक बयान में कहा कि बल अपने मजबूत खुफिया तंत्र और सतर्क जवानों की बदौलत सीमा पर हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से अपील की कि सोने या किसी अन्य अवैध वस्तु की तस्करी से संबंधित सूचना बीएसएफ की ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर साझा करें। उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।