कट्टा लहराकर दहशत फैलाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

0
b6b9e479131d310b579adcca4f9c9944

बलरामपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के थाना सनावल क्षेत्र के डूमरपान कनवारिया जंगल के पास देसी कट्टा लहराकर ग्रामीणों में दहशत फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई थाना सनावल पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सनावल थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छह अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डूमरपान कनवारिया जंगल के पास ग्राम डूमरपान निवासी आनंद गौतम और ग्राम कुर्लुडीह निवासी मंसूर खान देशी कट्टा लहराकर ग्रामीणों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सनावल ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके निर्देशन में उप निरीक्षक गजपति मिर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।
पुलिस जांच में पता चला कि आनंद गौतम कट्टा से फायर कर अपने ससुराल म्योरपुर (उत्तर प्रदेश) की ओर भाग गया है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए म्योरपुर में घेराबंदी कर आरोपित को देर रात गिरफ्तार कर लिया।इसी दौरान पुलिस ने ग्राम कुर्लुडीह में दबिश देकर दूसरे आरोपित मंसूर खान को भी गिरफ्तार किया। उसके घर की तलाशी लेने पर एक पीले रंग के झोले में रखा देशी कट्टा बोरी के नीचे छिपाकर रखा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर आज मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *