जुबीन गर्ग की मौत पर जांच में सुस्ती, CID के बुलावे के बाद भी सात गवाह न आए सामने

मुंबई{ गहरी खोज }: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच तेजी से चल रही है, लेकिन कुछ लोग अब भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को बताया कि जुबीन की मौत के समय सिंगापुर में जहाज पर मौजूद आठ में से सात लोग अभी तक सीआईडी के समन का जवाब नहीं दे पाए हैं।
सीएम सरमा ने बताया कि जहाज पर मौजूद सिर्फ एक व्यक्ति, रूपकमल कलिता ने सीआईडी के समन का जवाब दिया है और मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं। बता दें कि विख्यात असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में समुद्र में तैरने के दौरान संदिग्ध हालात में हुई थी।
बता दें कि मामले में बाकी 7 लोगों की ओर से अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। कुछ का कहना है कि सिंगापुर पुलिस उन्हें भारत आने की इजाजत नहीं दे रही। वहीं कुछ ने कहा कि अगर वे भारत में जांच के लिए आए, तो उनकी विदेशी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।
सीएम सरमा ने बताया कि अब तक मामले में गायक जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी, गायिका अमृतप्रभा महंत, और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस दौरान सरमा ने आम लोगों से अपील की कि पुलिस और न्यायिक आयोग पर भरोसा रखें।उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता को सच्चाई बताए कि जुबीन की मौत एक दुर्घटना थी या हत्या। मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय आया है जब राज्य भर में जुबीन गर्ग की मौत को लेकर लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। सरमा ने यह भी कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और सच्चाई को जल्द ही सामने लाया जाएगा।