बैजनाथ में गाड़ी से 318.10 ग्राम चरस बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
cc04a709443e98bbe32d8c4515ebace5

धर्मशाला{ गहरी खोज }: कांगड़ा जिला के पुलिस थाना बैजनाथ की टीम द्वारा गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी64बी-9372 में सवार तीन युवकों से 318.10 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में इरफन मोहम्मद पुत्र रमजान मोहम्मद निवासी गांव बालकरूपी डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी उम्र 23 साल, सचित भारद्वाज पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव बतनाहर डाकघर नोहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी उम्र 19 साल तथा रविन्द्र कुमार पुत्र शेर सिंह राज निवासी गांव करसेड डाकघर सुधार, तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना बैजनाथ में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के धन्धे में संलिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार गशत व ट्रैफिक चैकिंग भी की जा रही है। इसी दौरान बीती मध्य रात्रि जब ये आरोपी गाड़ी में चरस की खेप लेकर आ रहे थे तो पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने अप्पर भट्टू चौक के समीप ट्रैफिक चैकिंग के दौरान इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 318.10 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । मौका पर गाड़ी नम्बर एचपी64बी-9372 को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। उन्होंने बताया कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *