तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

0
6d73816846f6e1b90f36e5406e2a9272_1118377006

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित बिरिया भट्ठा के पास रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने एम्बुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप पुत्र मनोहर तिवारी निवासी उन्नाव, रामादेवी हॉस्पिटल कानपुर में एम्बुलेंस चालक थे। रविवार की शाम करीब 8 बजे वे मरीज को दिबियापुर छोड़कर वापस कानपुर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी एम्बुलेंस बिरिया भट्ठा के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रही बोलेरो पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पिकअप चालक को गंभीर हालत में चिचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के चलते कुछ समय के लिए सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। परिजनों को हादसे की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *