6 सिलेंडरों के विस्फोट से वाराणसी के छावनी क्षेत्र में लगी भीषण आग

वाराणसी{ गहरी खोज }: वाराणसी के छावनी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे छह गैस सिलिंडरों में एक के बाद एक विस्फोट हुआ। जिसके कारण भीषण आग लग गई। आग से उठती हुई लपटों को देखकर वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने आग बुझानी आरंभ की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंचे कैंट थाना के निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि छावनी क्षेत्र के सदर बाजार में चिकन मटन के रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडरों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी। सुबह छह बजे के करीब सिलेंडरों में विस्फोट के कारण तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे लोग दहल उठे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।