यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आठ को दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे

0
e06e1965569a66026922a28d50126361

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आठ अक्टूबर को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आएंगे। यह प्रधानमंत्री स्टार्मर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार इस यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्री 09 अक्टूबर को मुंबई में मुलाकात करेंगे और ‘विजन 2035’ के तहत भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस 10 वर्षीय रोडमैप में व्यापार और निवेश, तकनीक और नवाचार, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और जन-से-जन संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। दोनों नेता भारत–यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) से उत्पन्न अवसरों पर व्यापारिक और उद्योग जगत के नेताओं के साथ भी चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय व वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर मुंबई में आयोजित होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी भाग लेंगे और मुख्य भाषण देंगे। दोनों नेता उद्योग जगत के विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और नवाचार क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। यह यात्रा गत 23-24 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी के यूके दौरे से उत्पन्न गति और सहयोग को आगे बढ़ाएगी तथा भारत और यूके के बीच एक आधुनिक और दूरदर्शी साझेदारी को और मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *