सिख श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब जाने देने का मोदी सरकार का फैसला स्वागत योग्य : चुग

0
6af9a589fc729db9f8b3f5369bc205cf

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मोदी सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें सिख श्रद्धालुओं काे गुरु नानक देव के पावन गुरुपर्व पर पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब जाने की अनुमति दी गयी है।
चुग ने शनिवार को एक बयान मं कहा कि यह निर्णय मोदी सरकार की उस संवेदनशीलता का प्रतीक है, जिसमें सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होते हुए भी श्रद्धालुओं की आस्था को कभी आहत नहीं होने दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की यही खासियत है कि उन्होंने हमेशा सुरक्षा और श्रद्धा दोनों के बीच संतुलन कायम रखा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय ने हालात को देखते हुए जत्था भेजने पर रोक लगा दी थी, लेकिन गुरु नानक देव से जुड़ी इस आस्था की पुकार को अनदेखा नहीं किया जा सकता था।
चुग ने कहा कि ननकाना साहिब केवल एक पवित्र स्थल ही नहीं, बल्कि गुरु नानक देव की जीवित स्मृति है और मोदी सरकार ने इस भावनात्मक जुड़ाव का सम्मान किया। यह फैसला कोई अलग घटना नहीं है, बल्कि मोदी सरकार की उस परंपरा का हिस्सा है जिसमें सिख-पंजाबी समुदाय को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। चाहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलना हो, दरबार साहिब को एफसीआरए पंजीकरण देना हो, लंगर पर जीएसटी हटाना हो या गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को वैश्विक स्तर पर मनाना हो- हर कदम ने यह साबित किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए सिखों की शान और विरासत सर्वोपरि है।
चुग ने कहा कि पंजाब का विकास हमेशा मोदी सरकार की प्राथमिकता में रहा है। चाहे बठिंडा में एम्स की स्थापना हो, शाहपुर कंडी बांध परियोजना के जरिए सिंचाई को बढ़ावा देना हो या अमृतसर को विश्व से जोड़ने वाली कनेक्टिविटी, मोदी सरकार ने पंजाब को सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि भारत की धड़कन माना है। उन्होंने जोड़ा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर सिखों को समान अधिकार देना और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान स्थापित करना इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार ने सिख समुदाय की गरिमा और भविष्य दोनों को सुरक्षित किया है।
चुग ने कहा कि आज जब संगत ननकाना साहिब की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो वे एक ऐसी सरकार के आशीर्वाद के साथ जा रहे हैं जो वास्तव में उनकी विरासत का सम्मान करती है। प्रधानमंत्री ने हमेशा स्पष्ट किया है कि उनके लिए सिख समाज कोई वोट बैंक नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का जीवंत स्तंभ है। मोदी सरकार हर परिस्थिति में पंथ के साथ खड़ी रहेगी, उनके अधिकारों की रक्षा करेगी, उनकी धरोहर को सुरक्षित रखेगी और गुरुओं का संदेश- सेवा, करुणा और समानता, इस राष्ट्र की राह को आलोकित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *