प्रधानमंत्री शनिवार को 62 हजार करोड़ रुपये की युवा-केंद्रित योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

0
09b003ed2f99193322a9440d5f52f28d

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित योजनाओं और पहलों का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 46 अखिल भारतीय टॉपरों को सम्मानित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश वाली केंद्र प्रायोजित योजना ‘पीएम-सेतु’ (प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत देशभर के 1 हजार सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल पर अपग्रेड किया जाएगा। इस मॉडल में 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे, जिनसे उन्नत बुनियादी ढांचा, आधुनिक ट्रेड, डिजिटल लर्निंग सिस्टम और इनक्यूबेशन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन प्रयोगशालाओं में आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों में छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा। इस परियोजना के अंतर्गत 1,200 व्यावसायिक शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
कार्यक्रम का विशेष जोर बिहार की परियोजनाओं पर रहेगा। प्रधानमंत्री राज्य की पुनर्निर्मित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे। स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत हर साल लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। वहीं, क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण उपलब्ध होगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहार युवा आयोग का उद्घाटन करेंगे, जो 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए एक वैधानिक निकाय होगा। वे जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे, जो उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी कार्यबल तैयार करने पर केंद्रित होगा।
प्रधानमंत्री मोदी पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार के चार विश्वविद्यालयों—पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय (पटना)—में नई शैक्षणिक एवं अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखेंगे। लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये सुविधाएं 27 हजार से अधिक छात्रों को लाभान्वित करेंगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें 5जी यूज केस लैब, इसरो के सहयोग से क्षेत्रीय अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र और नवाचार एवं इनक्यूबेशन केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बिहार सरकार में 4 हजार से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *