चोरी के आरोप से आहत होकर सन्यासी ने फांसी लगा दी जान

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र में एक सन्यासी का शव पेड़ से फांसी पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्यागपुर गांव निवासी सुधीर कुमार का अविवाहित छोटा भाई शत्रुघन ने आठ वर्ष पूर्व सन्यास धारण कर लिया था। वह भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यों में ही अपना समय बिताते थे। तीन दिन पहले वह निगड़ा गांव में आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, लेकिन लौटकर नहीं आए। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कुछ लोग मोर पंख बीनने नहर पटरी की ओर गए जहां उन्होंने चिल्ला के पेड़ से एक लटकता शव देखा। पहचान करने पर पता चला कि शव सन्यासी शत्रुघन का ही है।
घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिवार और पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने परिवार से पूछताछ की। मृतक की भतीजी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि चाचा गांव के ही एक अन्य सन्यासी के साथ रहते थे। कुछ दिन पूर्व उस सन्यासी ने उन पर 20 हजार रुपये और एक चांदी का सिक्का चोरी करने का आरोप लगाया था। चोरी के इस झूठे आरोप से आहत होकर ही चाचा ने यह कदम उठाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।