सर्वोत्तम ठाकुर टाटा पावर की प्रयागराज इकाई में बने मुख्य प्रबंधक

बलरामपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज में रहने वाले सर्वोत्तम प्रसाद ठाकुर को टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की अनुषंगी इकाई प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में मुख्य प्रबंधक (कॉन्ट्रैक्ट्स) के पद पर पदोन्नति मिली है। उनकी इस उपलब्धि से नगर में खुशी का माहौल है। सर्वोत्तम ठाकुर वार्ड क्रमांक 15 में रहते है। वह वर्तमान में टाटा पावर कंपनी लिमिटेड में कार्यरत हैं। वे सेवानिवृत्त शिक्षक किशोरी प्रसाद ठाकुर के बेटे हैं।
ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिशु मंदिर विद्यालय परिवार और वृहत ठाकुर परिवार को दिया है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें साल 1997 से प्रेरित किया।
सर्वोत्तम ठाकुर की इस पदोन्नति पर परिजनों, मित्रों और नगरवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित समाजसेवियों, शैक्षणिक संस्थानों और गणमान्य नागरिकों ने भी सर्वोत्तम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।