विदेशी गैंगस्टरों से जुड़े थे तार, पुलिस गिरफ्त में खुले कई बड़े राज!

0
ntnew-10_28_053890830delhi police

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस ने कापसहेड़ा इलाके में एक मुठभेड़ के बाद विदेशी बदमाशों से कथित तौर पर जुड़े दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत और महिपाल के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि राजपूत हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में वसूली और अपहरण के कई मामलों में वांछित था और राजस्थान पुलिस ने उस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘राजपूत जुलाई 2022 में करनाल के असंध में एक अस्पताल के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल था। यह गोलीबारी गैंगस्टर दलेर कोटिया के निर्देश पर की गई थी। राजपूत गुजरात में जुलाई 2025 के अपहरण मामले में भी वांछित था, जिसमें गैंगस्टर किरीट सिंह झाला ने 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
पुलिस ने बताया कि झाला हाल ही में रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण के गिरोह में शामिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि महिपाल भी इसी नेटवर्क में सक्रिय हो गया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान राजपूत के शरीर के निचले हिस्से में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया तथा तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। आगे की जांच जारी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *