मध्‍य प्रदेश के खंडवा में हुए हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार

0
7ded3c09871303c5863d50fc7b33ac47
  • दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा
    भोपाल/खंडवा{ गहरी खोज }: मध्‍य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान डैम के बैकवाटर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से जान गंवाने वाले 11 लोगों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। अंतिम संस्कार में शामिल होने आसपास के गांव के लोग भी पाडलफाटा गांव पहुंचे। प्रशासन ने भी संवेदनशील स्थिति को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
    खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत पाडलफाटा गांव के लोग गुरुवार शाम को ग्राम अर्दला में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिससे इस हादसे में आठ बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें नौ साल के बच्चे से लेकर 25 साल तक के युवा हैं। पंधाना क्षेत्र में पाडलफाटा गांव से ही एक साथ 11 लोगों मौत होने से सभी विचलित हैं। पंधाना सहित पूरे जिले में इस घटना को लेकर शोक व्याप्त है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
    शुक्रवार को पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शवों को एक-एक कर एम्बुलेंस से पाडलफाटा गांव लाया गया, जहां इन सभी मृतकों का अंतिम संस्‍कार किया गया। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पाडलफाटा गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
    एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर और डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह चौहान मौके पर मौजूद हैं। पाडलफाटा गांव में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर, पंधाना विधायक छाया मोरे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, खंडवा विधायक कंचन तनवे मृतकों के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तमपालसिंह पुरनी और जिला पंचायत सदस्य मनोज भरतकर भी गांव पहुंचे हैं। ये सभी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
    भाजपा जिलाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने की जानकारी मिली है। वे शाम 5 बजे तक मृतकों के परिजनों से मिलने गांव आएंगे। इधर, पुलिस और प्रशासन ने मुख्‍यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *