कभी ट्विंकल को मान लिया गया था ऋषि कपूर की बेटी, सच सामने आते ही हंगामा

मुंबई{ गहरी खोज }: ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर चर्चाओं में हैं। शो के नए एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन मेहमान के तौर पर नजर आए। इस दौरान वरुण-आलिया के साथ ट्विंकल और काजोल ने काफी मस्ती की। इसी दौरान ट्विंकल खन्ना ने ऋषि कपूर से जुड़ा खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया। ये अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
शो पर ट्विंकल ने वर्षों पहले ऋषि कपूर द्वारा जन्मदिन पर दी गईं शुभकामनाओं को याद किया। जिसके बाद लोगों को ये लगा था कि ट्विंकल ऋषि कपूर की नाजायज बेटी हैं। ये गलतफहमी ऋषि कपूर की अजीबोगरीब शुभकामनाओं की वजह से हुई थी। ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में बताया, ‘आलिया के ससुर की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी। मेरे जन्मदिन पर उन्होंने बड़ी उदारता से ट्वीट किया, ‘अरे, पता है… जब तुम अपनी मां के पेट में थीं, तब मैंने उनके लिए गाना गाया था।’ इसलिए सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं।’
ट्विंकल ने बताया कि ऋषि कपूर की इस मजाकिया शुभकामना की वजह से ये गलतफहमी काफी ज्यादा फैल गई थी। लोगों के बीच एक भ्रम की स्थिति भी पैदा हो गई थी। आलम ये हो गया था कि ऋषि कपूर को खुद आगे आकर अपनी टिप्पणी पर सफाई देनी पड़ी थी। बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट किया और समझाया: ‘जन्मदिन मुबारक हो। 1973 में ‘बॉबी’ में जब मैं तुम्हारी मां के लिए गाना गा रहा था, तब तुम उनके पेट में थीं।’
शो के दौरान जब ट्विंकल किस्सा सुना रही थीं, तो काजोल ने आलिया के अजीब हाव-भाव की ओर इशारा किया। ट्विंकल ने भी इसे नोटिस किया और हंसते हुए आलिया से कहा, ‘मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं, यह एक गलती थी।’ इसके बाद वरुण धवन ने भी आलिया से मजे लेते हुए कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करे।