गांधी जयंती पर योग कार्यक्रम में शामिल हुई मुख्यमंत्री

0
34bb4a6e75abc53f560739d7881ac66e

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय योग संस्थान ने किया। इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा आशीष सूद भी उपस्थित रहे।
यह जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर योग का यह सामूहिक अभ्यास महात्मा गांधी के उस जीवन-दर्शन की स्मृति को जीवंत करता है, जिसमें आत्मसंयम और सादगी को ही सबसे बड़ा बल माना गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में योग आज विश्व पटल पर भारत की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित हो चुका है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने भी इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए पाठ्यक्रम में ‘साइंस का ऑफ लिविंग’ को सम्मिलित किया है, ताकि विद्यार्थी जीवन के आरंभ से ही स्वास्थ्य, अनुशासन और संतुलन की दिशा में प्रेरित हों। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारा संकल्प है कि योग दिल्ली के प्रत्येक नागरिक की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *