अर्जेंटीना के राजदूत के भांजे की गलाकाट हत्या का मामला आत्महत्या में बदला

नवादा{ गहरी खोज }: बिहार के नवादा जिले में अर्जेंटीना के राजदूत अजनीश कुमार के भांजे तथा पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर अरुंधति के नाती का गला रेत कर हत्या कर दिए जाने के मामले का पुलिस ने वैज्ञानिक जांच के आधार पर खुलासा किया है। प्रथम द्रष्टया जांच में गुरुवार को इस मामले को आत्महत्या करार दिया जा रहा है।
बीते 27 सितंबर को घटित इस लोमहर्षक घटना को लेकर नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था । एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज तथा आसपास के इलाकों में गहन जांच की गई ।घटना के दिन पुलिस को सूचना दी गई ।
पुलिस पहुंचने के पूर्व कई परिजन घटनास्थल पर पहुंचे ।जहां पर एक डायरी पड़ी थी। डायरी में सुसाइडल नोट के एक पन्ने का एक परिजन ने मोबाइल में फोटो खींच लिया था ।सुसाइडल नोट के डायरी को परिजनों को दे दिया गया था ।लेकिन परिजनों ने उसे छुपा लिया ।जब मोबाइल जांच में निकटतम परिजन के मोबाइल से एक पेज का सुसाइडल नोट देखी गई, तो पुलिस ने उनके परिजनों से डायरी बरामद की ।लेकिन डायरी में तीन पेज में लिखे गए सुसाइडल नोट गायब थे ।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर सुसाइडल नोट बरामद किया ।पुलिस का मानना है कि बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने सुसाइडल नोट छुपाने का काम किया है ।इस कारण इस मामले के उद्वेदन में देर हुई। उन्होंने कहा कि मामला आत्महत्या का है ।ऐसे पुलिस कई पहलुओं पर विशेष तौर पर जांच कर रही है। नवादा के बियाड़ा क्षेत्र के कमरे में 22 वर्षीय अंकुश कुमार का गला कटा हुआ लाश बरामद किया गया था। इस घटना से नवादा में सनसनी फैल गई थी।