मनोहर लाल ने गांधी जयंती पर रूसी दूतावास के प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

0
284f47949f1f8271b9e354e9a12c86fe

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने आज महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर यहां के रूसी दूतावास के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का विषय “गांधी-टॉलस्टॉय” था। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य गांधी जी और टॉलस्टॉय के विचारों एवं उनके योगदान को प्रदर्शित करना है। इस अवसर पर राज्यमंत्री तोखन साहू, रूसी राजदूत हिज़ एक्सेलेंसी डेनिस एलीपोव और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *