इंडिगो की मुंबई-दिल्ली उड़ान को मिली बम की धमकी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उड़ान संख्या 6ई-762 में लगभग 200 लोग सवार थे और सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी को अस्पष्ट पाया। सूत्र ने यह भी बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर इस उड़ान के लिए पूर्ण आपातस्थिति घोषित कर दी गई थी। उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट राडार 24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस ए321 नियो विमान द्वारा संचालित यह उड़ान सुबह लगभग 7.53 बजे उतरी। इस संबंध में इंडिगो के बयान का इंतजार है।