डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

कुल्लू{ गहरी खोज }:कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त कार्यालय (डीसी ऑफिस) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को कुल्लू पुलिस ने कर्नाटक के हुबली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पूर्व में हत्या, लूटपाट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से होने की भी आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई 2025 को कुल्लू डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई थी। मेल में दावा किया गया था कि डीसी ऑफिस और अन्य स्थानों पर बम लगाए गए हैं और 24 घंटे के भीतर धमाके किए जाएंगे।
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे हुबली (कर्नाटक) से हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान नितिन शर्मा निवासी बलजीत नगर नई दिल्ली के रूप में हुई है, जिसने बाद में धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम धारण किया। वह पूर्व में हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पांडिचेरी सहित अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार की धमकी भरी ई-मेल भेज चुका है। आरोपी आमतौर पर दूसरों के वाई-फाई या हॉटस्पॉट का उपयोग कर ईमेल भेजा करता था जिससे उसकी पहचान छिपी रहे।
एसपी ने बताया कि आरोपी मौलाना करीम सिद्दीकी से प्रभावित था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। आरोपी के पास से बैंगलोर और मैंगलोर से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, धमकी देने में इस्तेमाल किया गया एक उपकरण कर्नाटक के मेडिकेरी से चोरी हुआ पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी के संबंध कट्टरपंथी संगठनों और आतंकी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्तर की एजेंसियों के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहयोग भी लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस साजिश में कोई अन्य व्यक्ति संलिप्त पाया गया तो उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।