सफदरजंग अस्पताल के बॉयज हॉस्टल की छत गिरी, छात्रों में दहशत

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: सफदरजंग अस्पताल के बॉयज़ हॉस्टल में बड़ा हादसा टल गया। रविवार देर रात सातवें फ्लोर के एक कमरे की छत का लैंटर अचानक टूटकर नीचे गिर गया। हादसे के वक्त कमरे में दो छात्र मौजूद थे। मलबा गिरने से एक छात्र को हल्की चोटें आईं, जबकि दूसरे की जान बच गई। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लैंटर का हिस्सा अचानक गिर गया। कमरे में मौजूद छात्रों ने शोर मचाकर बाकी साथियों को बुलाया। घायल छात्र को तुरंत हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद हॉस्टल में रह रहे छात्रों में डर का माहौल है। उनका कहना है, हॉस्टल की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है। आए दिन प्लास्टर और दीवारों के हिस्से झड़ते रहते हैं। छात्रों ने कई बार प्रशासन को लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मामले पर अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही पूरी इमारत का निरीक्षण किया जाएगा। सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, हॉस्टल भवन को संरचनात्मक इंजीनियर से दिखाकर यह आकलन कराया जाएगा कि इमारत की मरम्मत संभव है या फिर इसे दोबारा बनाना पड़ेगा।
वहीं छात्रों ने मांग की है, हॉस्टल में रहने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि अगर प्रशासन लापरवाही बरतता रहा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक सफदरजंग में हॉस्टल की स्थिति इतनी जर्जर क्यों छोड़ी गई है। हर साल देशभर से मेडिकल छात्र यहां ट्रेनिंग और पढ़ाई के लिए आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा की अनदेखी चिंताजनक है।