नड्डा ने करूर भगदड़ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी, प्रतिनिधिमंडल का गठन किया

0
202509270345F

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करुर में रैली के दौरान हुयी भगदड़ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उन्होंने करुर जाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)के एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। प्रतिनिधिमंडल करुर जाकर दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद जल्द ही एक रिपोर्ट भी सौंपेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद हेमामालिनी, श्री अनुराग ठाकुर ,सांसद, भाजपा , तेजस्वी सूर्या, सांसद, भाजपा ,राज्यसभा सदस्य और पूर्व डीजीपी ब्रजलाल, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, अपराजिता सारंगी ,सांसद,भाजपा, रेखा शर्मा,सांसद, भाजपा और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सांसद पुट्टा महेश कुमार शामिल हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने टीवीके प्रमुख थलपति विजय की रैली थी। रैली में अपेक्षा से अधिक भीड़ हो गयी और कथित तौर पर एक बच्ची के गायब होने की अफवाह या बिजली कटने से अफरातफरी मच गयी और भगदड़ की स्थिति बनी।
इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुयी थी और 60 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कम से कम दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना हाल के वर्षों में राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक त्रासदियों में से एक मानी जा रही है।
तमिलनाडु सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है। आयोग ने पीड़ित परिवारों से बातचीत शुरू कर दी है और अस्पताल का दौरा भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *