रिलायंस पावर इंडोनेशिया की अपनी कई अनुषंगी कंपनियों की हिस्सेदारी सिंगापुर की बायोट्रस्टर को बेचेगी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: रिलायंस पावर ने इंडोनेशिया की कई अनुषंगी कंपनियों की अनुषंगियों की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर की बायोट्रस्टर प्राइवेट लिमिटेड को करीब 1.2 करोड़ डॉलर में बेचने की सोमवार को जानकारी दी। इस संबंध में रिलायंस पावर नीदरलैंड बी.वी. , रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड और बायोट्रस्टर (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड के बीच शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी पीटी अवनीश कोल रिसोर्सेज, पीटी हेरम्बा कोल रिसोर्सेज, पीटी सुमुखा कोल सर्विसेज, पीटी ब्रायन बिंटांग तिगा एनर्जी और पीटी श्रीविजय बिंटांग तिगा एनर्जी में 100 प्रतिशत शेयरधारिता बेचेगी। ये लेनदेन कुछ पूर्व शर्तों एवं अन्य प्रथागत नियमों के अधीन होगा। समझौते के समापन पर करीब 1.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर हासिल होंगे। रिलायंस पावर ने बताया कि खरीदार प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह/समूह कंपनियों से जुड़े नहीं हैं।