दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर सोमवार सुबह एक यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हाे सकी है। आरपीएफ ने शव काे कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मी राजेंद्र और धीरज कुमार ने बताया कि आज लगभग छह बजे एक ट्रेन के लोको पायलट ने दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के अप ट्रैक पर एक युवक के शव की जानकारी औरैया स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ को मेमो भेजा गया। इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
आरपीएफ कर्मियाें के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि कानपुर से इटावा की ओर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर कर रहा युवक अचानक नींद के कारण संतुलन खो बैठा और अछल्दा के बैशाली गांव के समीप ट्रैक पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन तलाशी के दौरान कोई पहचान पत्र नहीं मिला। केवल एक टूटा हुआ आईटेल कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष की लग रही है। उसने नीली जींस और हल्के गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। पुलिस मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों और जिले में सूचना प्रसारित कर दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मोबाइल फोन से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।