गरबा कार्यक्रम में नाच रही युवती की हार्ट अटैक से मौत

0
cc3a4f63a9f498134a06b90e71fe8d18

खरगोन{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भीकनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलासी में रविवार की रात दुर्गा उत्सव के दौरान गरबा कर रही एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ ओ मेरे ढोलना गाने पर डांस कर रही थी, तभी झांकी के सामने गिरी और दम तोड़ दिया। सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पलासी निवासी सोनम (19) अपने पति कृष्णपाल यादव के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा में शामिल हुई थी। दोनों पति-पत्नी साथ में नाच रहे थे। नाचते हुए अचानक सोनम जमीन पर गिर पड़ी। कृष्णपाल ने उसे उठाने का प्रयास किया, जब नहीं उठी तो बाकी लोग भी आ गए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मंदिर में मौजूद सभी महिलाएं घबरा गई। वे लोग सोनम को उठाकर अपने साथ घर ले गए। परिजन ने गांव के एक डॉक्टर को बुलाया, जिसने सोनम को मृत घोषित कर दिया। इधर, सामान्य मौत होने के चलते परिवार ने महिला का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। सोमवार को गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *