अबूझमाड़ के जंगल में नक्सली डंप बरामद

नारायणपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर (अबूझमाड़ ) के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में आज साेमवार काे तलाशी अभियान के दाैरान सुरक्षाबलाें ने कोड़लियर मिचिंगपारा के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सली डंप बरामद किया है। नारायणपुर एसपी रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि जिला बल, आईटीबीपी 53वीं बटालियन और बीडीएस की संयुक्त टीम आज सुबह आईईडी की आशंका होने पर तलाशी अभियान चलाया, अभियान में संयुक्त टीम ने नक्सलियों के विस्फोटक सामग्री, लिथियम बैटरी, बूबी ट्रैप स्विच, वॉकी-टॉकी चार्जर, बैटरी वायर, नक्सली वर्दी और नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई है । इससे पूर्व 25 सितंबर को कोडलियार क्षेत्र से ही डी-माइनिंग और सर्चिंग अभियान के दौरान पहाड़ी इलाके में पांच-पांच किलो वजनी पांच कुकर कमांड आईईडी बरामद किया गया था। एसपी गुड़िया ने आगे बताया कि ये नक्सली सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से विस्फोटक लगाते हैं। पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां लगातार सघन सर्चिग और डी-माइनिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।