पाकिस्तान के पेशावर हमले में शामिल ‘दाएश-के’ कमांडर अफगानिस्तान में मारा गया

0
062000fc78414d8b5585fc9cc7b23c8f

इस्लामाबाद{ गहरी खोज }: पाकिस्तान के पेशावर शहर में चार मार्च 2022 को हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी समूह ‘दाएश-के’ (इस्लामिक स्टेट खुरासान) का वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद इहसानी उर्फ ​​अनवार अफगानिस्तान में मारा गया। दाएश-के क्षेत्रीय आतंकवादी संगठन और यह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हिस्सा है। यह अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया के कुछ हिस्सों में सक्रिय है। इस आतंकी संगठन की स्थापना 2015 में पाकिस्तानी और अफगानी तालिबान के पूर्व सदस्यों ने की थी।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी के सुरक्षा सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह दाएश-के का वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद इहसानी उर्फ ​​अनवार अफगानिस्तान के मजार शरीफ शहर में मारा गया है। इहसानी की पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में अहम भूमिका है। वह ताजिक आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित करने और उन्हें हमले करने के लिए सीमा पार पाकिस्तान ले जाने के लिए भी जिम्मेदार है।
सूत्रों ने बताया कि वह पेशावर में कोचा रिसालदार बम विस्फोट का भी मुख्य सूत्रधार था। इसमें 67 लोगव शहीद हुए थे। वह चार मार्च 2022 को पेशावर की शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती बम हमले में शामिल था। इस घटना में 63 लोग लोग मारे गए और 190 से ज्यादा घायल हो गए। यह मस्जिद किस्सा ख्वानी बाजार के कुचा रिसलदार इलाके में है। इस्लामिक स्टेट आतंकवादी जुलाईबीब अल-काबली ने नमाज के दौरान पहले मस्जिद के बाहर गोली चलाई, फिर अंदर घुसकर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया था।
इस हमले के बाद पाकिस्तान में इस्लामी राज्य और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे आतंकवादी समूहों के हमलों की संख्या में वृद्धि हुई। यह हमला पाकिस्तान में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था।। 2021 में तालिबान शासकों के अफगानिस्तान लौटने के बाद से पाकिस्तान में सीमा पार आतंकवादी घटनाओं में तेज इजाफा हुआ है। तालिबान और दाएश-के के बीच वैचारिक और रणनीतिक मतभेद हैं। इस कारण वे एक-दूसरे के विरोधी हैं। दाएश-के ने कई बड़े हमले किए हैं, जिनमें अगस्त 2021 में काबुल हवाई अड्डे पर हुआ हमला भी शामिल है। इसमें अमेरिकी सैनिकों और अफगान नागरिकों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *