दशहरा को लेकर ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम, 2 हजार पुलिसकर्मी विभिन्न ट्रैफिक मोर्चों पर होंगे तैनात

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दशहरा के अवसर पर राजधानी दिल्ली में इस बार विशेष उत्साह और धार्मिक जोश देखने को मिल रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में 300 से अधिक बड़े और छोटे रामलीला मंचन चल रहे हैं, जिनमें रोज़ भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। लाल किला मैदान में लवकुश रामलीला, नव श्री धार्मिक रामलीला और श्री धार्मिक रामलीला में भी हजारों लोग पहुंच रहे हैं, जिनमें आम श्रद्धालु और वीआईपी मेहमान शामिल हैं।भीड़ बढ़ने के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक पर दबाव बढ़ गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि मंदिरों और रामलीलाओं में जाने के लिए मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें।एडिशनल सीपी दिनेश कुमार गुप्ता के अनुसार, रामनवमी पर राजधानी की सड़कों पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। बड़े मंदिरों और रामलीला आयोजनों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन किया गया है। करीब दो हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में तैनात हैं। बड़े आयोजनों के आसपास पुलिसकर्मियों की संख्या और अधिक रखी गई है। डीसीपी स्तर के अधिकारी पूरे इंतज़ाम की निगरानी कर रहे हैं, जबकि ट्रैफिक इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर तैनात हैं।
सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने के साथ-साथ लाउडस्पीकर से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जा रही है। आयोजकों के साथ समन्वय करके ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की गई है। गूगल मैप्स और सीसीटीवी कैमरों की मदद से जाम की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। बाइक सवार पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले मार्गों पर गश्त कर कंट्रोल रूम को अपडेट कर रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों का ही उपयोग करें और सोशल मीडिया अपडेट देखकर मार्ग चुनें।