राजीव वर्मा दिल्ली के मुख्य सचिव का संभालेंगे पदभार, आदेश जारी

0
delndl01rajeevvermaappointednewchiefsecretaryofdelhivis7211683_28092025184139_2809f_1759065099_591

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। रविवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। वह वर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र का स्थान लेंगे, जो 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से वर्ष 1992 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को चंडीगढ़ से दिल्ली स्थानांतरित किया जाता है और उन्हें 01 अक्तूबर 2025 से या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से, जो भी बाद में हो, जीएनसीटीडी के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है। हालांकि 1991 बैच के कई अधिकारियों को उम्मीद थी कि उनके नाम पर मुहर लग सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन अधिकारियों में अरूणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव मनीष गुप्ता, मणिपुर के मुख्य सचिव पुनित गोयल व केंद्र में कार्यरत अमित यादव, देवाश्री मुखर्जी प्रमुख हैं। वहीं दिल्ली नगर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार को लेकर भी अटकलें चल रही थीं लेकिन राजीव वर्मा की नियुक्ति कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *