लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

0
ntnew-00_54_538807979sp

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: सुभाष प्लेस थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में धू्रव उर्फ कुनाल और पंकज उर्फ पोली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक, एक अन्य चोरी की बाइक और दो अन्य लूटे गए मोबाइल फोन, कई सोने (कृत्रिम) व चांदी के आभूषण और 500 रुपये का नोट उनकी निशानदेही पर बरामद किया है। उत्तर-पश्चिम जिला डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्यागी की देखरेख में गठित टीम ने शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया तथा स्थानीय स्रोतों से खुफिया जानकारी जुटाई। तकनीकी निगरानी के बाद दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्नैचिंग की घटना स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की गई। आगे की पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी पाए गए, जिनका 40 आपराधिक मामलों में पूर्व संलिप्तता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *