फिल्मी और रेसिंग दोनों ही राहों से दूर बच्चों को मिलेगी आज़ादी अजित कुमार

मुंबई{ गहरी खोज }: साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार को अभिनय के साथ-साथ रेसिंग का शौक है। हाल ही में वह स्पेन के बार्सिलोना में रेसिंग में हिस्सा लेने के लिए मौजूद थे। यहां उन्होंने बताया कि उन्होंने मोटोस्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने के लिए परिवार के समय का त्याग किया है। उनके मुताबिक उनकी पत्नी ने उनका बहुत साथ दिया है।
इंडिया टुडे से बातचीत में तमिल अभिनेता अजित कुमार ने माना कि वह रेसिंग में रुचि रखते हैं। उनकी पत्नी ने उनका बहुत साथ दिया और हर चीज में उनका सपोर्ट किया। उन्होंने कहा ‘बहुत सारी चीजें हैं जिनका मेरी पत्नी शालिनी ने ध्यान रखा। अगर वह मेरा साथ नहीं देती तो मैं यह सब नहीं कर पाता। मेरी गैर-मौजूदगी में उन्होंने मेरे घर को देखा, मेरे बच्चों का ख्याल रखा। सिर्फ मैंने ही कुर्बानी नहीं दी। बच्चे मुझे मुश्किल से ही देख पाते हैं। मैं भी उन्हें उतना ही याद करता हूं जितना वे मुझे याद करते हैं। जब आप किसी चीज से बहुत प्यार करते हैं तो उसके लिए कुर्बानी देनी होती है।’
अजित कुमार ने बताया कि जब उन्होंने साल 2002 में शालिनी से शादी की तो उन्होंने रेसिंग पर बहुत ध्यान दिया। हर इवेंट में शालिनी उनके साथ थीं। जब बच्चे पैदा हुए तो उन्होंने बच्चों पर ध्यान दिया। अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ‘मेरे बेटे को भी यह बहुत पसंद है। उसने रेसिंग शुरू कर दी है, लेकिन इसे लेकर वह बहुत सीरियस नहीं है। मैं उसे सोचने का वक्त दूंगा कि क्या वह सचमुच इसमें आगे बढ़ना चाहता है। चाहे फिल्में हों या रेसिंग, मैं उन पर अपने विचार थोपना नहीं चाहता।’
अजित और शालिनी की मुलाकात 1999 में फिल्म ‘अमरकलाम’ के सेट पर हुई थी। साल 2000 में शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शालिनी ने कई फिल्मों में अभिनय किया है। बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। अजित आखिरी बार इसी साल फिल्म ‘विदमुयार्ची’ और ‘गुड बैड अग्ली’ में नजर आए थे।