लद्दाख हिंसा में पूर्व सैनिक त्सावांग थारचिन की मौत पर जयराम रमेश ने जताया दुख

0
congress-leader-jairam-ramesh-02550347-16x9_0

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: लद्दाख में पूर्ण राज्य के दर्जा की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में पूर्व सैनिक त्सावांग थारचिन समेत कई लोगों की मौत पर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए इसे पीड़ादायक और आक्रोशजनक बताया।
रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पूर्व सैनिक त्सावांग थारचिन ने सियाचिन ग्लेशियर में सेवा की थी और कारगिल युद्ध में बहादुरी से लड़े थे। उनके पिता भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके थे। त्सावांग थारचिन लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा दिलाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे। यह अत्यंत पीड़ा और आक्रोश की बात है कि पांच दिन पहले आंदोलनकारियों पर हुई गोलीबारी में तीन अन्य लोगों के साथ उनकी भी मृत्यु हो गई।
उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर को लेह में लेह एपेक्स बॉडी द्वारा आहूत बंद के दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इस दौरान पत्थरबाजी, आगजनी और पुलिस के साथ झड़पों में चार लोगों की मौत हुई और 80 से अधिक लोग घायल हुए। लद्दाख के लोग लंबे समय से पूर्ण राज्य का दर्जा, छठी अनुसूची के तहत स्वायत्तता, अलग लोकसभा सीटें और स्थानीय नौकरियों एवं जमीन की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *